चंडीगढ़:
1. चंडीगढ़ पुलिस के पीओ एंड सम्मन स्टाफ ने 5 वर्षों से फरार चल रहे
अपराधियों को गिरफ्तार किया है। चंडीगढ़ की एसएसपी के निर्देशों और डीएसपी
डीसीसी सीता देवी की निगरानी में, पीओ एवं सम्मन स्टाफ के प्रभारी
इंस्पेक्टर शेर सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
इन थानों में केस दर्ज
पहला: पंचकूला राजीव कालोनी निवासी आरोपी अक्षय उर्फ गोलू उर्फ मोल्ला- मामला:
एफआईआर नंबर 172/2019, धारा 21 एनडीपीएस एक्ट, थाना मौली जागरण।अदालत द्वारा
14 अक्टूबर 2024 को पीओ किया था। आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट कौशल कुमार यादव
की अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
दूसरा : सेक्टर-29 का रहने वाला आरोपी विनोद के खिलाफ धारा 138 एनआई एक्ट (
शिकायत नंबर 6996)। आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट रामनदीप कौर की अदालत में पेश
किया गया।
तीसरा :सेक्टर-41 के रहने वाला आरोपी सरवन कुमार जिसके खिलाफ धारा 138 एनआई
एक्ट में दर्ज है। चौथा: इंद्रा कॉलोनी, लुधियाना निवासी मोहित नैयर के खिलाफ
धारा 138 एनआई एक्ट के तहत केस दर्ज है।