Wednesday, August 13, 2025

मोहाली: सेक्टर 118 में निर्माणाधीन शोरूम की शटरिंग गिरी, कई मजदूर घायल

मोहाली के सेक्टर 118 स्थित टीडीआई सिटी में एक निर्माणाधीन शोरूम की पहली
मंजिल पर शटरिंग गिरने से हड़कंप मच गया। घटना के समय करीब 8 से 10 मजदूर वहां
काम कर रहे थे। शटरिंग गिरने के साथ ही पहली मंजिल पर रखा सिलेंडर भी नीचे गिर
गया, जिससे निचली मंजिल पर भी नुकसान हुआ।

घटना में कई मजदूर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया
गया। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।

- Advertisement -

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। प्रारंभिक
जांच में शटरिंग कमजोर होने की वजह से यह हादसा होने की आशंका जताई गई है।
अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और निर्माण कार्य में सुरक्षा नियमों की
अनदेखी के पहलू पर भी गौर किया जा रहा है।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org