चंडीगढ़ दिनभर
चंडीगढ़:
आउटसोर्स कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से सैलरी न मिलने पर कोऑर्डिनेशन
कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ का
प्रतिनिधिमंडल चीफ सेक्रेटरी मुख्य राजीव वर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने
सैलरी भुगतान में हो रही देरी पर विरोध जताते हुए अपनी समस्याएं सामने रखीं।
इस पर मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि सभी वर्करों को जल्द सैलरी मिल सके, इसके
लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।
तीन महीने से नहीं मिली सैलरी, प्रदर्शन की चेतावनी
पब्लिक हेल्थ सर्कल, कंस्ट्रक्शन सर्कल, इलेक्ट्रिकल सर्कल और नगर निगम में
काम कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से सैलरी नहीं मिली है।
इससे पहले, 10 और 18 दिसंबर को वर्करों ने प्रदर्शन किया था। उस समय चीफ
इंजीनियर सीबी ओझा और नगर निगम अधिकारियों ने भी भरोसा दिलाया था कि जल्द
सैलरी जारी कर दी जाएगी। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ, जिससे कर्मचारियों
में गहरा असंतोष है।
वर्करों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की हिदायतों को नजरअंदाज कर सैलरी के लिए
निर्धारित बजट को अन्य कार्यों में खर्च किया जा रहा है। इससे सैलरी जारी करने
में देरी हो रही है। यदि इस सप्ताह सैलरी का भुगतान नहीं हुआ, तो 24 जनवरी को
पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता
इस डेलिगेशन में कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश
कुमार, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेंद्र कुमार, राहुल वैद्य, सुरिंदर कुमार,
जगमोहन सिंह, राजिंदर सिंह, नरेश कुमार, इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के प्रधान
किशोरी लाल, चेयरमैन वरिंदर बिष्ट, वाइस प्रेसिडेंट सुखविंदर, सफाई कर्मचारी
यूनियन के विक्रम कुमार, रामवीर, पब्लिक हेल्थ वर्कर्स यूनियन के रघुबीर सिंह,
प्रदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह और चंडीगढ़ बिल्डिंग मेंटिनेंस वर्कर्स यूनियन के
प्रधान करण समेत अन्य नेता शामिल थे।