Thursday, August 14, 2025

5 साल पुराने जुआ एक्ट मामले में भगोड़ा गिरफ्तार

चंडीगढ़ दिनभर

चंडीगढ़:

- Advertisement -

पीओ एंड समन स्टाफ ने 5 साल पुराने जुआ एक्ट मामले में भगोड़े को गिरफ्तार
कर लिया। आरोपी की पहचान राम सदल निवासी किशन डेयरी के पास, गांव इटावा के
रूप में हुई है । आरोपी को इटावा मार्किट से गिरफ्तार किया गया। यह मामला
थाना-36 में धारा 13/3/67 जुआ अधिनियम से जुड़ा है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट
द्वारा 4 जनवरी 2025 को भगोड़ा घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे
संबंधित अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

E-Paper
RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org