पंचकूला :
पंचकूला पुलिस ने ‘नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान’ अभियान के अंतर्गत लोगों को नशे से बचाने और ड्रग तस्करी में शामिल अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने गांजा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नूर आलम, निवासी गांव जगदीशपुर, जिला भोजपुर (बिहार), हाल किरायेदार प्रीतम कॉलोनी, गांव मढ़ावाला, जिला पंचकूला के रूप में हुई है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नूर आलम हिमाचल प्रदेश के बद्दी से गांजा लाकर पंचकूला के क्षेत्रों में बेचता है। सूचना के आधार पर डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने सहायक उप निरीक्षक की अगुवाई में गांव खोखरा के पास मन्नू धर्मकांटा के सामने मुख्य सड़क पर आरोपी को काबू किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 270 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसका वह कोई लाइसेंस पेश नहीं कर सका।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पिंजौर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर नशे के कारोबार से जुड़े अन्य नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।